IGNOU MSW BSW Field Work Journal

Saturday, September 30, 2017

फील्ड वर्क ट्रेनिंग के दौरान क्या क्या कार्य करे

समाज कार्य विषय की फील्ड वर्क ट्रेनिंग के दौरान आपको अपने संस्थान के आला अधिकार्रियो के साथ मिलकर कार्य करना चाहिये. उनसे मिलकर इस बात की जानकारी लेनी चाहिये के समाज कार्य के क्षेत्र में क्या क्या नया चल रहा है. यह जानना बहुत ही जरुरी है कि सरकार द्वारा क्या क्या नहीं योजनाये चलाई जा रही है.


फील्ड वर्क के दौरान आप वो सब चीजे सीखते हो जो आपने अपनी किताबो में पढा है. फील्ड वर्क आपको भविष्य के लिए तैयार करता है. फील्ड वर्क में बहुत सी ऐसी चीजे भी सीखी जाती है जो कभी पढ़ कर नहीं सीखी जा सकती है.
 
मुख्यतः निम्न कार्य समाज कार्य विषय की फील्ड वर्क ट्रेनिंग के दौरान किये जाते है.
·         डाटा एकत्र करना
·         सेवार्थियो की काउंसलिंग करना तथा उन्हें जागरूक करना


No comments:

Post a Comment